पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड टू एग्जाम में 29 पास, चयन आयोग ने जारी किए लिखित परीक्षा के नतीजे

By: Jul 30th, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड टू (पोस्ट कोड 865) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आठ पदों के लिए 1734 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1279 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। नौ फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 332 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 947 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

लिखित परीक्षा में 332 अभ्यर्थियों में से 29 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर  865000003, 865000011, 865000056, 865000230, 865000252, 865000262, 865000281, 865000289, 865000323, 865000333, 865000363, 865000419, 865000536, 865000538, 865000591, 865000628, 865000675, 865000705, 865000725, 865000767, 865000791, 865000841, 865000882, 865001040, 865001056, 865001074, 865001142, 865001233 और 865001262 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 28 अगस्त को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी।

इलेक्ट्रीशियन का रिजल्ट आउट

हमीरपुर।  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने इलेक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड 869) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद के लिए 1317 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 833 आवेदन ही सही पाए गए।

दस फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 198 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 635 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 198 अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोलनंबर  869000271, 869000455, 869000519 और 869000775 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 अगस्त को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App