पंचायत के प्रत्येक वार्ड को 51 पौधे

By: Jul 25th, 2021 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर

ग्राम पंचायत लंबलू के तहत गांव ठनकरी में वन महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में एपीएमसी हमीरपुर के चेयरमैन अजय शर्मा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने गांव वासियों एवं महिला मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर बेलपत्र, अश्वगंधा, रीठा, आंबला सहित अन्य पौधे रोपित किए एवं इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर वार्ड को 51 पौधे उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जो पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर को केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को गौरव प्रदान किया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लंबलू के प्रधान करतार सिंह चौहान, कैप्टन तिलक राज शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संजीव कुमार, धर्मवीर शर्मा, दीपचंद शर्मा, तिलक राज सोनी, पूर्व बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App