हरियाणा में 72 डाक्टरों की होगी भर्ती, कॉमन कैडर नियम के तहत भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद

By: Jul 30th, 2021 12:04 am

चंडीगढ़, 29 जुलाई(ब्यूरो)

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीधे तौर पर कॉमन कैडर नियम लागू नहीं कर पाने के बाद अब हरियाणा सरकार ने मेडिकल कालेजों के लिए नई भर्तियों में इस नियम को लागू कर दिया है। डायरेक्टरेट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) हरियाणा की ओर से बाकायदा पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज का नाम न देकर सीधे विभाग के नाम से 72 असिस्टेंट प्रोफेसर (टीचर्स) की भर्ती निकाली है।   इससे पहले डीएमईआर संबंधित मेडिकल कॉलेज में खाली पदों का जिक्र कर आवेदन मांगता था। नए नियमों के तहत नए भर्ती होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा जा सकेगा। हरियाणा में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। रोहतक, करनाल मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स आना चाहते हैं, लेकिन मेवात, खानपुर समेत फरीदाबाद को डॉक्टर्स नहीं मिल रहे हैं।

कुल 72 पदों में से 37 सामान्य वर्ग के लिए, 28 अनुसूचित जाति के लिए, 2 बीसीए के लिए, 1 इकोनॉमी बैकवर्ड के लिए और एक ईएएस और एक दिव्यांग के लिए है। इनमें 13 सुपर स्पेशियलिटी के लिए हैं और 59 पद स्पेशियलिटी के लिए हैं। जनरल मेडिसिन के 9, जनरल सर्जरी 8, एनेस्थीसिया 6, माइक्रोबायोलाजी 5, कम्युनिटी मेडिसिन 4, गायनी, रेडियोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस, बाल रोग के 3-3, एनाटमी, ओर्थोपेडिक्स, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, रेस्पिरेटरी मेडिसन 2-2 और मनोवैज्ञानिक, पल्मोनरी और आंख विभाग के 1-1 पद के लिए आवेदन मांगा है। नेफ्रेलाजी और कार्डियोलाजी के लिए दो-दो, पीडियाट्रिक्स सर्जरी, प्लास्टिक सर्जन, कार्डियक सर्जरी, न्यूरो सर्जन, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी,ओंकोलॉजी सर्जरी, एंडोक्त्राइनोलॉजी, गेस्ट्रो एंट्रोलॉजी के 1-1 पद के लिए आवेदन मांगा है। अप्रैल में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के लिए एक नई नीति बनाने को लेकर मीटिंग की। इसमें प्रदेश के 5 प्रमुख मेडिकल संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में सभी ने कॉमन कैडर नियम लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। हालांकि, बाद में सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों समेत तमाम कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। सीएम मनोहर लाल ने भी इस मामले में अधिकारियों से बैठक की, लेकिन विरोध को देखते हुए इसे लंबित छोड़ दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App