लाहुल में बारिश के बाद नालों में तबाही की बाढ़

By: Jul 29th, 2021 12:01 am

भू-स्खलन से एनएच-03 पर थमे वाहनों के पहिए

बातल के पास पत्थर गिरने से एनएच-505 भी बंद

कार्यालय संवाददाता – कुल्लू

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार को जहां तोजिंग नाले के पास लोग बाढ़ में बह गए, वहीं, कई वाहन भी पानी में समा गए। इसके अलावा एनएच-03 भी नालों में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, बातल के पास एनएच-505 भी बुधवार को पत्थर गिरने से बंद रहा। प्रशासन और बीआरओ ने मंगलवार रात से रेस्क्यू अभियान जारी रखा हुआ है। वहीं, बुधवार को भी दिनभर तोजिंग नाले में बहे लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी रहा। बता दें कि तोजिंग नाले के साथ-साथ जाहलमा नाले में आई बाढ़ से पुल भी बह गया। इससे उदयपर का केलांग से संपर्क कट गया। जाहलमा नाले बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फूड़ा, कोठी, रपडिंग गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा। केलांग के साकस नाले सहित बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में भी बाढ़ आई है।

इससे बातल व मनाली-ग्रांफू से काजा जा रहे वाहन छतड्ृ में फंस गए। घाटी में नालों का जलस्तर बढऩे के कारण कीरतिंग, कमरिंग और कुकुमसेरी के पास तांदी से उदयपुर एसएच-26 बंद हो गया है। इसके अलावा मनाली-लेह नेशनल हाईवे, दारचा-शिंकुला मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है। काजा मार्ग पर छोटा दड़ा नाले में बाढ़ से काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली-ग्रांफू से काजा जा रहे वाहन छतडू में फंस गए। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि नालों में आई बाढ़ से बीआरओ को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से लाहुल में विभिन्न जगह फंसे करीब 109 वाहनों का निकाला गया है। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मंडी से बुलाई गई है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App