अजय शर्मा का भद्रासन में वर्ल्ड रिकार्ड

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— हमीरपुर

योग की विभिन्न क्रियाओं में दो वल्र्ड रिकार्ड बना चुके प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा ने एक और वल्र्ड रिकार्ड बनाया है। जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत बोहनी के गांव गुधवीं के अजय कुमार शर्मा ने शीर्षासन में एक घंटा 28 मिनट स्थिर रहकर 3700 बार भद्रासन लगाकर बुक ऑफ योग वल्र्ड रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज करवाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उनका तीसरा वल्र्ड रिकार्ड है। अजय शर्मा ने शीर्षासन में स्थिर रहकर 3700 बार भद्रासन लगाकर पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया। बता दें कि एबीवाईएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजय ने 30 मार्च, 2021 को भाग लिया था। शीर्षासन लगाकर भद्रासन के साथ अपनी प्रस्तुति देकर वल्र्ड रिकार्ड बनाने हेतु योगा वल्र्ड बुक में दावा प्रस्तुत किया था। अजय को दो दिन पहले ही रिकॉर्ड की कॉपी मिली है। उनकी इस विश्व कीर्तिमान की उपलब्धि ने जिला हमीरपुर के साथ प्रदेश व देश का नाम विश्व मानचित्र पर अंकित कर गौरवान्वित किया है। बता दें कि अजय कुमार शर्मा ने साल 2020 में वृक्षासन में एक घंटा 40 मिनट 30 सेकंड स्थिर रहकर पहला विश्व रिकार्ड और उथित पद्मासन में दूसरा वल्र्ड रिकार्ड बनाया था। अजय कुमार ने जनवरी, 2021 में ऑल इंडिया सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। इन सब उपलब्धियों को देखते हुए अजय को प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा जा चुका है। अजय कुमार शर्मा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटहानी में लेक्चरर पद पर कार्यरत हैं और चार विषयों में स्नातकोत्तर हैं। वे अपने विषय जियोग्रॉफी को पढ़ाने के साथ लीक से हटकर बच्चों को योग सिखाते और करवाते हैं।

राज्यपाल भी कर चुके हैं सम्मानित

एबीवाईएम के सीईओ राकेश भारद्वाज के अनुसार अजय कुमार शर्मा ने शीर्षासन और भद्रासन जैसे कठिन आसनों को एक साथ लगाकर सभी को अचंभित कर दिया है। इसके लिए संस्थान द्वारा उन्हें वल्र्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल देकर स मानित किया गया है। बता दें कि एबीवाईएम संस्थान विश्व स्तर पर योग के ही वल्र्ड रिकार्ड योग वल्र्ड बुक में दर्ज करता है। अजय कुमार शर्मा को उनकी उपलब्धियों व वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिए हिमाचल के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सम्मानित कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App