आठ राज्यों में 70 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी

By: Jul 2nd, 2021 12:05 am

 आईसीएमआर के सीरो सर्वे में दावा; मध्यप्रदेश सबसे आगे, केरल जहां सबसे ज्यादा मामले, वहां महज 44.4 फीसदी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बिहार  समेत देश के आठ राज्यों में 70 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। 79 फीसदी एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है, जबकि सिर्फ 44.4 फीसदी एंटीबॉडी के साथ केरल सबसे पीछे है। चिंता की बात यह है कि फिलहाल देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) द्वारा कराए गए सीरो सर्वे में यह बात कही गई है। आईसीएमआर की तरफ से 14 जून से 6 जुलाई के बीच देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में यह राष्ट्रीय सीरो-सर्वे किया गया।

इस सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 79 फीसदी, इसके बाद राजस्थान में 76.2 फीसदी, बिहार में 75.9 फीसदी, गुजरात में 75.3 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई, जबकि केरल 44.4 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे है। असम में सीरो-प्रिवलेंस 50.3 फीसदी और महाराष्ट्र में 58 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे का राज्यवार आंकड़ा भी जारी किया, जिसके मुताबिक कम से कम दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई। इस सर्वे में 6-17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था। इसको देखते हुए लोगों से गैरजरूरी यात्रा टालने और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई थी। सीरो सर्वे में सबसे निचले पायदान पर केरल है, क्या इसका मतलब यह है कि राज्य हर्ड इम्युनिटी हासिल करने में सबसे पीछे है। हां, क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति भी यही बता रही है।

किस राज्य में कितनों में एंटीबॉडी (प्रतिशत में)

एमपी      79

राजस्थान  76.2

बिहार      75.9

गुजरात    75.3

छत्तीसगढ़  74.6

उत्तराखंड  73.1

यूपी        71.0

आंध्रप्रदेश 70.2

कर्नाटक   69.8

तमिलनाडु 69.2

ओडिशा   68.1

पंजाब     66.5

तेलंगाना   63.1

जे एंडके   63

हिमाचल 62.0

झारखंड    61.2

प. बंगाल  60.9

हरियाणा   60.1

महाराष्ट्र   58

असम      50.3

केरल      44.4


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App