बीजेपी को नहीं करने देंगे कोई कार्यक्रम, भाजपा नेता मदन मोहन का घेराव, किसानों की जमकर नारेबाजी

By: Jul 30th, 2021 12:05 am

नंगल पुसिल ने पहले से ही संभाला था मोर्चा, नहीं घटी कोई अप्रिय घटना

निजी संवाददाता — नंगल
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल और उनके बेटे एवं पंजाब भाजपा के सचिव एडवोकेट अरविंद मित्तल का बिभोर साहिब पहुंचने पर कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल अपने बेटे के साथ बिभोर साहिब के पूर्व सरपंच रंजीत सिंह के घर पार्टी के जनसंपर्क अभियान को तेजी देने के लिए पहुंचे थे, की इसकी भनक किसानों को लग गई और भारी संख्या में जमा हुए किसानों ने जमकर इन नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और गो बैक के नारे भी लगाए।

इससे पहले डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस वालों तैनात किया गया था और किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया। इस मौके पर किसान नेता सेठी शर्मा व यशपाल सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि बिल वापस नहीं ले लेती तक पंजाब में भाजपा नेताओं को किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिए जाएंगे। उधर, भाजपा नेता मदन मोहन मित्तल ने कहा कि किसानों के नाम पर कुछ राजनीतिक दल भाजपा का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार बार-बार अपील कर चुका है कि यहां आप को लगता है कि बिल किसानों के हित्तों में नहीं वहां-वहां संशोधन करने को तैयार है, लेकिन किसानों के भेष में राजनीतिक दलों के लोग पंजाब विधानसभा चुनावों को देखते हुए मामले का हल नहीं होने देना चाहते। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी थी, जिसे बाखूबी निभाया, किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App