गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी करीब सवा फीसदी उछला

मुंबई – अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, टेलीकॉम और पावर जैसे समूहों में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार गुरुवार को तीन सत्रों की गिरावट से उबरते हुए करीब सवा फीसदी की तेजी लेकर बंद होने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638.70 अंक बढ़कर 52837.21 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन एस ई) का निफ्टी 191.95 अंक उछलकर 15824.05 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में एफएमसीजी 0.22 फीसदी की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिनमें धातु 3.02 प्रतिशत, टेलीकॉम 3.0 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 2.79 प्रतिशत, पावर 2.02 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल 2.04 प्रतिशत, आईटी 1.90 प्रतिशत, टेक 1.99 प्रतिशत, रियलिटी 1.59, सीडी 1.88 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल 1.52 प्रतिशत , वित्त 1.28 प्रतिशत और बैंकिंग 0.74 प्रतिशत शामिल है।