कीरतपुर में दबोचे केबल चोर, अदालत ने गिरोह के दो लोग भेजे एक दिन के पुलिस रिमांड पर

By: Jul 24th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — नंगल

आईडिया व जीओ जैसी कंपनियों के टावरों का सामना चोरी करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को श्रीकीरतपुर साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई जुझार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कीरतपुर साहिब के अधीन पड़ते गांव कल्याणपुर निवासी अजमेर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह जीओ और आईडिया कंपनी के टावरों में काम करता है और गुरुवार को देणी मछयाल गांव के दोनों कंपनियों के टावरों से केबल सहित कुछ और सामान चौरी हुआ है और इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की हुई थी कि बाबा गुरदित्ता के निकट श्रीआंनदपुर साहिब हाइडल नहर के टी प्वाइंट के निकट एक वाइक पर सवार दो युवकों केबल तार लेकर जा रहे थे तो उन्हे रोक कर पूछताछ की गई उन्होने यह तार टावरों से चुराने की बात कबूल की जिसके आधार पर गगनदीप सिंह निवासी समीरोंवाल व अमनदीप सिंह निवासी बासोवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया तो न्यायाधीश ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच में यह भी बात भी सामने आई है कि गगनदीप पहले ऐयरटेल में काम करता था और नंगल से लेकर रूपनगर तक के ऐयरटेल टावरों की देखरेख करता था, लेकिन ऐयरटेल टावरों में खुद ही चोरी करते रहने के कारण कम्पन्नी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App