चेयरमैन देस राज ने किया पुस्तक का विमोचन

स्टाफ रिपोर्टर – हरोली
हिमकैप्स संस्थान बढेडा जिला ऊना में लॉ की प्रोफेसर एकता सूद ने साइबर क्राइम को लेकर पुस्तक लिखी है। फंडामेंटल ऑफ साइबर क्राइम एंड साइबर सेफ्टी नामक पुस्तक का विमोचन शनिवार को चेयरमैन देसराज राणा ने अपने कर कमलों से किया। देश प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर प्रोफेसर एकता सूद ने लोगो को जागरूक करने के लिए पुस्तक को लिखा है। पुस्तक में साइबर क्राइम किस प्रकार से किया जाता है। सोशल साइट में किस प्रकार लालच देकर ठगि की जाती है ओर एटीएम का किस प्रकार गलत प्रयोग किया जाता है। विभिन्न प्रकार से साइबर क्राइम की बारदाते आम होना एक चुनोती बन गई है।

जिसे गंभीरता में लेकर पुस्तक लिखी गई है। पुस्तक की लेखक लॉ प्रोफेसर एकता सूद ने बताया की पुस्तक में साइबर क्राइम के वारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। जागरूकता से ऐसे मामलों से वचा जा सकता है। ओर पुस्तक ऑनलाइन भी ली जा सकती है। हिमकैप्स लॉ संस्थान की प्रिंसिपल पूजा बाली ने भी प्रोफेसर एकता सूद द्वारा लिखित पुस्तक को आम जन को जागरूक करने के लिए अति आवश्यक करार दिया।