बाढ़ में डूबी चीन की आईफोन सिटी, 24 घंटे में 18 इंच हुई बारिश, अब तक गई 25 लोगों की जान

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

एजेंसियां — बीजिंग

चीन इन दिनों कुदरत का कहर झेल रहा है। यहां कई इलाके बाढग़्रस्त हैं और कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है। चीन में हेनान के मध्य प्रांत के झेंग्झौ शहर में 24 घंटे में 18 इंच मूसलाधार बारिश रिकार्ड की गई। भारी बारिश में कई घर टूट गए और सड़कें धंस गई हैं। झेंग्झौ शहर में एक बांध भी धंस गया है। इस बीच रेस्क्यू टीम ने अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। झेंग्झौ एपल आईफोन का दुनिया के सबसे बड़ा उत्पादक शहर है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां बारिश में कम से कम 25 लोगों की जान भी गई है। झेंग्झौ में मंगलवार को शाम 5 बजे से 24 घंटों में रिकार्ड 457.5 मिलीमीटर (18 इंच) बारिश हुई। भारी बारिश और बाढ़ के कारण शहर में आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जबकि स्थानीय लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। बाढ़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, इनमें गाडिय़ों को सड़कों पर डूबते देखा जा सकता है। बारिश का पानी शहर की ‘लाइन फाइवÓ की सबवे सुरंग में चला गया, जिससे एक ट्रेन में कई यात्री फंस गए। खबर में बताया गया कि पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मी और अन्य स्थानीय उप जिला कर्मी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं। ‘सबवेÓ में पानी कम हो रहा है और यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। झेंग्झोऊडोंग रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गर्ईं। झेंगझोऊ के हवाईअड्डे पर शहर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App