निर्धारित समय में पूरे करें विकास कार्य

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
शिक्षा मंत्री ने जिला में चल रहे विकास कार्यों का प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर निर्धारित अवधि में पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। यह बात यहां शनिवार को अटल सदन में विभिन्न विभागों द्वारा जिला में संचालित किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर आयोजित प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को ईमानदारी कत्र्तव्यनिष्ठा की भावना से बेहतर तालमेल से सड़क, स्कूल भवनों, स्वास्थ्य भवनों, विद्युत तथा पेयजल स्कीमों सहित संचालित की जा रही परियोजनाओं के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए ताकि जिला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने भूतनाथ पुल के मरम्मत कार्य को समय पर न करने पर अंसतोष जताया तथा इसे हर हाल में शीघ्र करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समस्या का हल किया जाएगा, लेकिन बहानेबाजी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में मेडिकल कालेज जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान नहीं है। इसके लिए जिला प्रशासन को कुल्लू में मेडिकल कालेज के लिए भूमि तलाशने को कहा गया। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कुल्लू तथा मनाली में अटल आदर्श विद्यालयों के लिए प्राथमिकता के आधार पर भूमि का चयन करें। ग्राम पंचायत प्रीणी तथा हामटा में कल्चर सेंटर विकसित करने के लिए कहा गया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर एसी टू डीसी एसपी जसवाल, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक, डीआरडी सुरजीत सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा, विद्युत, कृषि, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, पशु पालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।