Corona : हिमाचल में 229 नए संक्रमित, 73 ही हुए ठीक

By: Jul 30th, 2021 12:10 am

कोरोना के एक्टिव मरीज फिर एक हजार पार

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

हिमाचल में कोरोना के मामलों का बढ़ना शुरू हो गया है। एक्टिव मरीज 1 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मंडी जिला में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 250 से ज्यादा हो गए हैं। राहत भरी खबर यह रही है कि गुरुवार को किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। सैंपल भी 12 हजार 545 लिए गए।

गुरुवार को राज्य में 12 हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए। सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मंडी जिला में हैं। यहां पर 262 मरीज हैं। चंबा में 236 एक्टिव मरीज है। पिछले तीन दिनों से हिमाचल में एक्टिव मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब लोगों संभलने की जरूरत है। राज्य में अभी तक दो लाख 5728 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो लाख एक हजार 99 ठीक हो चुके हैं। 3504 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिलावार कोविड की स्थिति

जिला      नए         एक्टिव

बिलासपुर 11         55

चंबा       34         236

हमीरपुर   11         55

कांगड़ा    21         171

किन्नौर    3           21

कुल्लू      33         67

स्पीति      0           5

मंडी       74         262

शिमला    13         144

सिरमौर    0           11

सोलन     20         40

ऊना       9           31

कुल       229        1098

सभी उपायुक्त हाई कोर्ट को दें स्वास्थ्य सुविधाओं की रिपोर्ट

शिमला । प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रत्येक जिला उपायुक्तों को आदेश दिए कि वे अपने अपने जिलों में उपलब्ध तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का विवरण कोर्ट के समक्ष रखे। इस विवरण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों व बिस्तरों की संख्या, स्वास्थ्य संस्थाओं की आधारभूत संरचना, डाक्टरों की कुल संख्या व डाक्टरों के रिक्त पड़े पदों की संख्या, उपलब्ध पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की संख्या व इनके रिक्त पड़े पदों की संख्या और समान प्रकृति के मामलों के संबंध में उपलब्ध सुविधाओं का रिकार्ड शामिल है। साथ ही वह जानकारी भी कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत उन्होंने महामारी से निपटने के लिए सरकार से किसी भी तरह की मांग की हो। कोरोना के प्रसार को रोकने व महामारी से निपटने के मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह आदेश पारित किए। अब इस मामले पर सुनवाई चार अगस्त को होगी। संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मालिमठ व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App