नालागढ़ में 3144 लोगों का लगी कोरोना डोज

कार्यालय संवाददाता—नालागढ़
स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में शुक्रवार को उपमंडल के वैक्सीन केंद्रों में 3144 को कोरोना का टीका लगाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीके लगने की मुहिम जोरों पर चली हुई है और स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में कोविड-19 के बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीनेशन के तहत अब तक 1,38,403 डोज लग चुकी है। इसमें हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 18-44, 45 से 60 साल और 60 वर्ष से अधिक को यह टीके लगाए जा रहे है, जिसमें प्रथम व द्वितीय डोज दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत कोरोनो वैक्सीनेशन जोरों पर चला हुआ है। नालागढ़ उपमंडल में सीएचसी नालागढ़, सीएचसी बद्दी, ईएसआई काठा के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएचसी नालागढ़, सीएचसी नालागढ़-2, सीएचसी बददी-1 सहित 17 वैक्सीन केंद्रों में यह टीके लगाए गए, जिनमें फ्रंट लाइन वर्करों, 18-44, 45 से 59 और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगी है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएमओ नालागढ़ डा.अजय पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत शुक्रवार को 3144 कोरोना डोज लगाई गई है।