पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

स्टाफ रिपोर्टर- रोहडू
भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस रोहडू में धूमधाम से मनाया गया। इसमें विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, आशावर्कर, आगनवाड़ी, मिड-डे-मील, सिलाई अध्यापिकाओं, पंप अटेंडेंट, जल रक्षकों, विद्युत, पार्टवहन, पटवारी हेल्पर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ रोहडू चडग़ांव से जुड़े कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप लाल शर्मा ने की व अतिथि के रूप में बृजलाल जिला अध्यक्ष भामसं मौजूद रहे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मचारी महांसघ विपिन डोगरा ने सदस्यों से भामंस संस्थापक दन्तोयन्द ठेगंड़ी द्वारा दी गई शिक्षा से संघ में सदस्यता अभियान बढ़ाने व कर्मचारियों की मांगों को लेकर संर्घष का आह्वान किया। प्रस्ताव पारित कर मांग पत्र सरकार को भेजा।

इसमें मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने, 2016 से नए वेतनमान पंजाब के आधार पर पंजाब भत्तों सहित विसंगतियां दूर कर शीघ्र लागू करने, फ्रीज महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान सभी विभागों-बोर्डों सहित लागू करने, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हो रहा शोषण समाप्त कर उन्हें भी पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के एक समान तिथि से पदोन्नत करने, आशावर्कर, सिलाई अध्यापिकाओं, मिड-डे-मील, आगनबाड़ी वर्कर्ज व हेल्पर्स को न्यूनतम वेतन महंगाई सूचंकाक के अनुसार 18000 रुपए देने व नियमित करने के लिए नीति बनाने, आउटसोर्स कर्मचारियों की भी पॉलिसी बनाने, अनुबंध कार्यकाल दो वर्ष करने, जल रक्षकों को न्यायालय के अनुसार पम्प एटेन्डेन्ट बनाने व एरियर देने, राजस्व विभाग के अंशकालीन पटवारी सहायकों को पांच वर्ष वाद अनुबंध में लाने की नीति बनाने, विद्युत, परिवहन जल शाक्ति व अन्य विभागों में फील्ड व तकनीकी, क्लर्क, चालक, परिचालक, फीटर, पंप चालक, टी-मेट के रिक्त पद भरने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर तृतीय श्रेणी पदों पर पदोन्नत करने की मांग रखी गई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बहुमत को नजरअंदाज कर अपने निर्वाचन क्षेत्र के नेता को एनजीओ का प्रधान मनोनीत करने पर गहरा रोष प्रकट किया। इस साथ ही इस र्निणय पर पुर्नाविचार करने की मांग की।