शिक्षा मंत्री से मिला जिला कुल्लू अध्यापक संघ

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर — आनी
जिला कुल्लू अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला। इस दौरान शिक्षा मंत्री अपनी मांगे रखी। संघ का कहना हे कि विद्या उपासक योजना 1998 के अंतर्गत विद्या उपासक के रूप 16-8-2000 में लगे अध्यापकों को पेंशन व अन्य सेवा लाभ के लिए सीडब्ल्यूपी व 8953 दायर कर रखी थी, जिसका निर्णय 2015 में इन अध्यापकों के पक्ष में आया व माननीय उच्च न्यायालय ने इनको पेंशन लाभ व वार्षिक वेतन वृद्धि बतौर राहत प्रदान की। उसके बाद भी सरकार ने उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के निर्देशों के बाद भी उस निर्णय की पूर्ण रूप से लागू नहीं किया और इस संबंध में समय-समय पर नई नई अधिसूचना जारी की।

उच्च न्यायालय ने पेंशन लाभ के साथ वेतन पर वार्षिक वेतन वृद्धि की राहत जो प्रदान की थी पूर्व सरकार ने उस वार्षिक वेतन वृद्धि को मूल वेतन पर न लगाकर मानदेय पर तीन प्रतिशत की दर से लगाने के आदेश जारी किए जो की इन अध्यापकों के साथ अन्याय हुआ है। संघ ने कहा कि वार्षिक वेतन वृद्धि केवल मूल वेतन पर ही लगाई जाती है न कि मानदेय पर। संघ ने शिक्षा मंत्री से इस ज्वलंत मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए वार्षिक वेतन वृद्धि कोर्ट के आदेशानुसर मूल वेतन पर लगाकर हिमाचल के लगभग 2100 अध्यापकों को न्याय मिलने का गुहार लगाई है। इस मौके पर दिनेश ठाकुर, प्रिया ठाकुर, प्रेम महंत, महेंद्र सिंह, देवेंद्र, ज्ञान, चमन, तनुजा, राम लाल, दया राम, चंद्रकांत, जयपाल, निशा शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App