जिला माइनिंग अधिकारी सस्पेंड, अवैध खनन को लेकर सही जवाब न दे पाने पर मंत्री ने की कार्रवार्ई

By: Jul 24th, 2021 12:05 am

पंचकूला, 23 जुलाई (मैनपाल)

जिला में अवैध माइनिंग व माइनिंग क्षेत्र में प्रयोग में लाए जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह ने जिला माइनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा को निलंबित करने व जिला परिवहन अधिकारी, सह.सचिव आरटीए अमरेंद्र सिंह का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हंै। श्री संदीप सिंह शुक्रवार को सेक्टर.1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान 28 जून, 2021 को आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति में रखे गए 13 मामलों में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

समिति की पिछली बैठक के दौरान गांव बड़ोना कलां रायपुररानी में रात के समय में डांगरी नदी में से बडोना कलां के रास्ते अवैध माइनिंग करके रेत ढुलाई की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए संदीप सिंह ने निर्देश दिए थे कि जिला में जहां-जहां बिना लाइसेंस के अवैध माइनिंग की जा रही है, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्धारित माइनिंग क्षेत्र में प्रयोग में लाए जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों का नियमित रूप से नियमानुसार निरीक्षण कर चालान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दोनों ही अधिकारी कष्ट निवारण समिति के समक्ष इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दें सके। इस अवसर पर एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरजीत कौर, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा व जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ, कंवर सेन सिंघला, वरिंद्र गर्ग, श्याम लाल बंसल, बीबी सिंगल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App