जहर मुक्त खाना खाएं, प्राकृतिक खेती करें

By: Jul 24th, 2021 12:22 am

सुल्तानपुर में बोले स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर राजीव सहजल, 34 लाभार्थियों को बांटे तीन लाख के चेक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
प्राकृतिक खेती अपनाकर हम सुदृढ़ भविष्य की नींव रख सकते हैं। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डा. राजीव सहजल ने कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में पात्र लाभार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से चेक वितरित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डा. सहजल ने इस अवसर पर क्षेत्र के पात्र 34 लाभार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से लगभग तीन लाख रुपए के चैक वितरित किए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि सभी ऐसा आहार ग्रहण करें, जो रासायनिक जहर से मुक्त हों।

इसके लिए प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आशा की एक किरण है। उन्होंने कहा कि इस योजना के राज्य में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश में एक लाख से अधिक किसान सफतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं और इस वर्ष 50 हजार और किसान यह खेती अपनाने की दिशा में अग्रसर हैं। डा. सहजल ने कहा कि उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। वहींं, उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की व कोरोना वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। इससे पूर्व स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान संजय कुमार ने क्षेत्र की मांगों से उन्हें अवगत करवाया। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों के लिए आयुष मंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, पूर्व प्रधान वीना पराशर, भाजयुमो कसौली के उपाध्यक्ष गौरव ठाकुर, उपमंडलाधिकारी सोलन अजय , खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App