भोटा बस स्टैंड में एचआरटीसी के आगे गिरी बुजुर्ग

By: Jul 24th, 2021 12:21 am

अस्पताल में उपचार को जा रही थी महिला, हमीरपुर में इलाज के बाद टांडा रैफर

निजी संवाददाता—भोटा
बस अड्डा भोटा में शुक्रवार सुबह अचानक एचआरटीसी बस के आगे आकर बुजुर्ग महिला गिर पड़ी। अचानक हुआ यह हादसा पहले कोई समझ नहीं पाया, बाद में पता चला कि महिला अचानक ही हड़बड़ाकर गिर पड़ी थी। इससे महिला के सिर पर चोट आ गई। हादसे के बाद पहले ऐसा लगा कि महिला एचआरटीसी बस से टकरा गई है, लेकिन ऐसा नहीं था, वह अचानक ही बस के आगे गिर पड़ी थी। बावजूद इसके निगम की बस के चालक-परिचालक महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गए। हमीरपुर अस्पताल से महिला को उपचार के लिए टांडा भेजा गया है। महिला के सिर पर चोट आने के बाद टांके लगाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भोटा बस अड्डे में सुबह ही वार्ड नंबर दो की दयावती पत्नी वनारसी दास भोटा पीएचसी अस्पताल में शुगर चैक करवाने जा रही थी। बस अड्डा पर जब बस मुडऩे लगी, तो बजुर्ग महिला बस के सामने अचानक गिर पड़ी। हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला के सिर में गहरी चोट आई। इस घटना को देखकर आसपास के लोग इक_ा हो गए। वहीं हिमाचल परिवहन के बस चालक व लोगों के सहयोग से बुजुर्ग महिला को भोटा पीएचसी ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों की देखरेख के बाद बजुर्ग महिला को हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए रैफर कर दिया गया। वहां पर चिकित्सकों ने महिला के सिर पर टांके लगाने के बाद इसे टांडा रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App