मझीण में आसमानी बिजली गिरने से जले विद्युत उपकरण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—ज्वालामुखी
ज्वालामुखी उपमंडल की तहसील मझीण में आसमानी बिजली गिरने से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से कई घरों के विद्युत उपकरण जल कर खराब हो गए हैं। यह हादसा शनिवार सुबह लगभग सात बजे का बताया जा रहा है। पूर्व जिला परिषद सदस्य विजेंद्र कुमार धीमान ने बताया कि शनिवार उनके घर के गीजर से धुआं निकलने लगा उसके बाद रेडियो, इंडक्शन चूल्हा आदि से भी धुआं निकलने लगा। अत: ये विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए।

इसी के साथ मझीण गांव के के लोगों के भी एलईडी, फ्रिज, गीजर, वॉशिंग मशीन,इंडक्शन चूल्हे इत्यादि भी जलने के कारण खराब हो गए हैं, जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लोगों ने सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की है। इस बारे में एसडीओ विद्युत बोर्ड मझीण रिद्धिमा चौधरी ने बताया कि विद्युत उपकरणों के जलने के बारे में उन्हें मालूम नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो यह आसमानी बिजली के कारण हो सकता है अत: विद्युत सप्लाई को ठीक किया जा रहा है।