जाहू बस स्टैंड में बंद हो सकती है एचआरटीसी बसों की एंट्री

By: Jul 23rd, 2021 1:05 am

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
जाहू बस अड्डा में एचआरटीसी बसों की एंट्री जल्द ही बंद हो सकती है। दुकानदारों के अडिय़ल रवैये ने निगम को दिक्कत में डाल दिया है। आए दिन बस अड्डा में खड़ी निगम की बसों के टायरों की हवा निकाली जा रही है। निगम प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को भी इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। ऐसे में निगम प्रबंधन ने अब एसपी हमीरपुर को इस बारे में शिकायत पत्र सौंपा है, ताकि संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। बता दें कि एचआरटीसी के जाहू बस अड्डा में रात को खड़ी हो रही निगम की बस के टायरों की हवा आए दिन निकाली जा रही है और टायर के नोजल को भी तोड़ा जा रहा है। निगम प्रबंधन भी दुकानदारों के अडिय़ल रवैये से काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब निगम का ड्राइवर व कंडक्टर बस अड्डा जाहू पहुंचा, तो बस के एक टायर की हवा निकाल दी गई थी और टायर के नोजल को भी तोड़ दिया गया था।

ऐसे में निगम की बस अपने रूट पर नहीं जा पाई। निगम को मजबूरन अपना रूट बाधित करना पड़ा। यह तीसरा मौका है जब निगम की बस के टायर की हवा और नोजल को तोड़ दिया गया हो। निगम प्रबंधन की मानें तो अड्डे में कुछेक दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अपने वाहन सुबह से लेकर शाम तक खड़े रखते हैं और पर्ची भी नहीं कटवाते हैं। यही लोग आए दिन निगम की बसों के टायरों की हवा निकाल रहे हैं और नोजल भी तोड़ रहे हैं। निगम प्रबंधन की मानें, तो जाहू बस अड्डा में रात को सिर्फ हमीरपुर डिपो की ही बस खड़ी होती है और कुछेक प्राइवेट बसें खड़ी होती हैं, सिर्फ हमीरपुर डिपो की बस की हवा निकाली जा रही है। संबंधित दुकानदारों की शिकायत पुलिस थाना भोरंज में भी कई बार की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई संबंधित दुकानदारों पर नहीं हो पाई है। निगम प्रबंधन ने अब पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से इस संदर्भ में शिकायत की है, ताकि संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। निगम प्रबंधन की मानें तो दुकानदारों का अडिय़ल रवैया अगर ऐसे ही रहा, तो एचआरटीसी अपना रूट ही बंद कर देगा और बस अड्डा के लिए भी दूसरी जगह चिन्हित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App