फॉल आर्मीवार्म कीट ने उजाड़ी मक्की की फसल

By: Jul 3rd, 2021 12:02 am

टीम— बिलासपुर, ऊना

बिलासपुर जिला में मक्की की फसल को तना बेधक व फॉल आर्मीवार्म कीट चट कर रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने पर इस रोग की पुष्टि हुई है। कृषि विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक डा. कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया और इस दौरान पाया गया है कि आजकल मक्की की फसल पर तना बेधक व फॉल आर्मीवार्म कीट से फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है। तना बेधक कीट की सुडियां नए पत्तों को पर्ण चक्र में घुसकर खाती हैं। वहीं, कृषि उपनिदेशक अतुल डोगरा ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि जिला ऊना में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी फाल आर्मीवार्म नामक कीट ने मक्की की फसल पर आक्रमण कर दिया है। इस कीट का पतंगा रात के समय एक ही बार 100 अंडे देता है तथा 12 घंटे में 100 किलोमीटर का सफर तय कर लेता है। उन्होंने बताया कि अंडों से छोटी-छोटी सुंडिया निकलती है जिनको शुरू में ही कलोरपाइरीफोस 20 ईसी नामक दवाई के छिड़काव से नियंत्रित किया जा सकता है।