किसान जानेंगे पीएम फसल बीमा योजना का महत्त्व, कृषि विभाग ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By: Jul 2nd, 2021 12:06 am

कृषि विभाग ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कुल्लू किया रवाना

सिटी रिपोर्टर-शिमला

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को कृषि निदेशालय शिमला से संयुक्त निदेशक कृषि डाक्टर देशराज ठाकुर द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला कुल्लू की निरमंड तहसील के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की सफलता के लिए कमर कस चुका है। इसके अंतर्गत जिला के सभी कृषि उपनिदेशक परियोजना निदेशक आतमा व जिला कृषि अधिकारियों को इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जून माह में जारी कर दिए गए हैं।

वे सभी खंड स्तर व जिला स्तर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों, किसान मेलों गोष्टियों व विभाग के प्रचार व प्रसार कार्यक्रमों में किसानों को इस योजना की विशेष जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने इस योजना के प्रसार अभियान सप्ताह के दौरान आकाशवाणी, दूरदर्शन, समाचार पत्रों व प्रचार – प्रसार सामग्री, बैनर, पोस्टर, पत्रक इत्यादि के माध्यम से किसानों को इस योजना से जागरूक करने का कार्यक्रम बनाया है, ताकि योजना की जानकारी अंतिम छोर के किसान तक पहुंचाई जा सके। यह कार्यक्रम पहली से सात जुलाई तक जागरूकता अभियान के रूप में जोर शोर से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस योजना की जानकारी एवं प्रचार जनमंच कार्यक्रमों में व आदान विक्रेताओं, इनपुट डीलर्स के माध्यम से भी किया जाएगा, ताकि जो भी किसान उनके संपर्क में आता है, उन्हें इस बारे जागरूक करवाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App