नाहन में बछड़े को बेसहारा छोडऩे पर मालिक को पांच हजार जुर्माना

By: Jul 23rd, 2021 12:45 am

सिटी रिपोर्टर—नाहन
पशुओं को टैग लगने के बावजूद सड़कों पर खुला छोडऩे के मामले में नाहन में पशु मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने पशु मालिक से पांच हजार का जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर को सोसायटी फॉर प्रीवेन्शन ऑफ कू्रयलिटी टू एनिमल यानि एसपीसीए सिरमौर के सचिव डा. अंकुर ने शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें नाहन के करियर अकादमी के पास एक बछड़े के घायल अवस्था में पाए जाने का मामला, जोकि अज्ञात वाहन चालक ने चोटिल कर दिया था का दर्ज करवाया।

वहीं ,बछड़े को लगे टैग को स्कैन करने पर बछड़ा संजय खान निवासी वार्ड नंबर-12 चिड़ावाली का पाया गया। इस पर एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने पशु मालिक के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धाराओं के तहत पांच हजार का जुर्माना वसूला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App