किन्नौर में बाढ़ ने मचाई तबाही, सांगला के खरोगला में जल स्तर बढऩे से सेब बागीचों को लाखों का नुकसान

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

सांगला के खरोगला में जल स्तर बढऩे से सेब बागीचों को लाखों का नुकसान, बागबानों में डर का माहौल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ

जिला किन्नौर की सांगला तहसील के अंतर्गत खरोगला नाले में गत मंगलवार देर रात अचानक बाढ़ आ गई। हालांकि इस बाढ़ से किसी तरह का जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है, परंतु पानी का जलस्तर बढऩे से नाले के आसपास स्थानीय लोगों के सेब बागीचों को काफी नुकसान पहुंचा है। नाले में बाढ़ की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग नुकसान का आकलन करने व स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर रवाना हुई। हालांकि बुधवार सुबह पानी का जलस्तर कम हुआ है, परंतु फिर भी लोगों में भय का माहौल है। वहीं प्रशासन द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से नदी-नालों के समीप न जाने की अपील की गई है। विदित है कि खरोगला नाले में हर वर्ष जुलाई व अगस्त माह में इसी तरह बाढ़ आती है तथा बागबानों के सेब के बागीचों को हर वर्ष नुकसान होता है, जिससे क्षेत्र के बागबानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

पिछले साल भी इस नाले में बाढ़ आने से लगभग दो हेक्टेयर भूमि को व बागबानों के सेब के बगीचों को लाखों का नुकसान पहुंचा था। वहीं तहसीलदार सांगला जयचंद धीमान ने बताया कि खरोगला नाले में गत वर्ष भी बाढ़ आई थी तथा इस वर्ष भी उस नाले में अचानक जलस्तर बढ़ गया था, जिससे लगभग आठ बागबानों के सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस बाढ़ से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, परंतु इससे लगभग पांच लाख का नुकसान आंका गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस नाले में हर वर्ष बाढ़ आने के कारण क्षेत्र के बागबानों को नाले के आसपास बागीचे न बनाने की हिदायत भी दी गई थी, परंतु लोगों ने फिर से बाहर बागीचे बना दिए थे, जिससे लोगों के बागीचों को नुकसान पहुंचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App