विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे फुटबाल ग्राउंड

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर
हमीरपुर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपए में फुटबाल मैदान बनाए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत बजट जारी हुआ है। जल्द ही जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित कर मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर को ये राशि जारी हुई है। इसके अलावा एससी, एसटी स्कीम के तहत स्कूलों के लिए 24 लाख रुपए का बजट अलग से जारी हुआ है। बता दें कि हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में फुटबाल मैदान के लिए 75 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विभाग इसके लिए जल्द ही भूमि चिन्हित करेगा, ताकि मैदान का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए उचित मैदान मिल सकें।

क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में मैदान का काफी अभाव है। यही कारण है कि ग्रामीणों की प्रतिभा आगे नहीं आ पा रही है। उसी छुपी प्रतिभा को तरसाने में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग लगा हुआ है। जिला में जहां-जहां खेल मैदान के लिए पर्याप्त भूमि मिल रही है वहां पर खिलाडिय़ों के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी हर वर्ष मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष भी एससी-एसटी स्कीम के तहत 24 लाख रुपए का बजट जारी हुआ है। स्कूलों में खेल मैदान बनाना, बास्केटबाल कोर्ट बनाना, बैडमिंटन कोर्ट बनाना, मैदान की फैंसिंग करवाना और चार दिवारी दिलवाना इत्यादि पर ये राशि खर्च की जाती है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को खेलने के लिए अच्छे मैदान मिल सकें।