फोर्ड फिगो ऑटोमेटिक अवतार में लांच

By: Jul 23rd, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

अमरीका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक फोर्ड फिगो को नए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने इस ऑटोमेटिक वेरिएंट को फोर्ड फिगो के दो ट्रिम टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस के साथ पेश किया है। इसके टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपए और टॉइटेनियम प्लस वेरिएंट की कीमत 8.20 लाख रुपए है।

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टीआईवीसीटी पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 96पीएस की पावर और 119 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। फोर्ड का दावा है कि ये कार पावर और परफॉर्मेंस का बेस्ट कॉम्बीनेशन है। इसमें वही गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि फोर्ड इकोस्पोर्ट एसयूवी में देखने को मिलता है। इसमें खास स्पोर्ट मोड भी दिया गया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा। ये ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये कार 16 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App