पिता के चंगुल से बालिका मुक्त

By: Jul 24th, 2021 12:10 am

चाइल्डलाइन ने दी दबिश, तीन दिन से रह रहे हैं दूसरों के घर

कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी शहर के साथ स्थित भ्यूली में एक पिता नशे में धुत होकर बच्चों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। उक्त सूचना चाइल्डलाइन मंडी को टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से सूचना मिली। चाइल्डलाइन मंडी ने पाया भ्यूली में एक परिवार रहता है। बच्चों के पिता शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और बच्चों को खाना भी नहीं देता है । घर से निकाल दिया है। चाइल्डलाइन टीम द्वारा मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया गया। बातचीत के दौरान बच्चों की माता ने बताया कि उसने इस व्यक्ति के साथ दूसरी शादी की है तथा वह बच्चों के साथ शराब पीकर मारपीट करते हैं। घर से निकाल दिया है। वह लोग 3-4 दिनों से दूसरों के घर रह रहे हैँ। घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं है तथा उनका 10 वर्ष का बेटा कबाड़ बेचकर खाने का इंतजाम कर रहा है। चाइल्डलाइन टीम द्वारा पिता से भी बात करने की कोशिश की गई। लेकिन वह नशे में धुत था । टीम ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस थाना सदर में दी गई। बच्चों के सहयोग से 11 वर्षीय बालिका को सरंक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति ने बालिका को अस्थाई आश्रय वन स्टॉप सेंटर मंडी में दिया है। इस बारे में चाइल्डलाइन मंडी के केंद्र समन्वयक अच्छर सिंह ने बताया कि भ्यूली में एक पिता नशे की हालत अपने बच्चों व पत्नी के साथ मारपीट करके घर से निकाल देने का मामला सामने आया है।

बालक को आज पेश करेगी कल्याण समिति
मौके पर बालक घर पर नहीं मिला क्योंकि वह कबाड़ इक_ा करने चला गया था। टीम 24 जुलाई को बालक को भी बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App