स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर रोपेंगे हरियाली

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
हिमोत्कर्ष साहित्य,संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को ऊना मुख्यालय पर परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जेतिंद्र कंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परिषद के प्रदेश महासचिव नरेश सैणी ने बताया कि परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर 27 जुलाई, 2021 मंगलवार को हिमोत्कर्ष परिषद, प्रेस क्लब व वन विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में बढ़ेड़ा गांव में स्वर्णिम वाटिका स्थल पर सुबह 7:30 बजे पौधारोपण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री विरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे तथा स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की पूण्य स्मृति में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा परिषद की सभी शाखाओं में 27 जुलाई को सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। हिमोत्कर्ष प्रदेश महासचिव नरेश सैणी ने बताया कि हिमोत्कर्ष अमोदिनी विधवा महिला राशन वितरण योजना के तहत इस वर्ष के लिए चयनित 55 पात्र विधवाओं को जून व जुलाई माह के राशन का वितरण करने के लिए 8 अगस्त, 2021 को समारोह ऊना में किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस संबध में उपयुक्त स्थान पर भूमि तलाशने का निर्णय लिया गया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य डा.राजेंद्र शर्मा ने इसके लिए अपनी तरफ से 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की। नरेश सैणी ने बताया कि बैठक में लाला जगतनारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द को सरकारी करने के उपरांत वहां पर तैनात स्टाफ के 19 सदस्यों को सरकारी सेवा में लेने की अधिसूचना जारी करने पर भी हर्ष जताया गया तथा इसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया गया। बैठक में परिषद के सलाहकार एचआर वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपशिखा कौशल, महासचिव डा.रविंद्र सूदी, कोषाध्यक्ष बीएल कौशल, सह वित्त सचिव योगेश कौशल, महिला मंच सचिव पूजा कपिला, डा.जागृति दत्ता, सुमन पुरी, रमा कंवर, जिला अध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया, सचिव निशांत चौधरी, अशोक ऐरी, महेंद्र वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कृष्णपाल शर्मा, विजय साहनी, राजीव भनोट, केडी शर्मा, रेखा जसवाल, सुरेश शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App