12 घंटे बंद रहा हरिपुरधार-बढ़ोल रोड

चार घंटे तक फंसी रहीं बसें, दर्जनों गाडिय़ां भी अटकीं, देर से पहुंची जेसीबी

संजीव ठाकुर—नौहराधार
बुधवार रात को हुई भारी बारिश के कारण हरिपुरधार-बढ़ोल मार्ग 12 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान एक सरकारी और प्राइवेट बस के अलावा दर्जनों छोटे-बड़े वाहन चार घंटे तक रनवा कैंची मोड़ पर फंसे रहे। बताते चलें कि रनवा कैंची मोड़ के पास रात को भारी भू-स्खलन होने से सड़क बंद हो गई थी। सुबह छह बजे बढ़ोल से चली बस रनवा कैंची मोड़ के पास फंस गई थी। बढ़ोल से सुबह सात बजे चलने वाली मीनू कोच बस भी वहां पर फंस गई थी। इसके अलावा दर्जनों छोटे-बड़े वाहन भी वहां फंस गए थे। लोगों ने सुबह सात बजे से पहले ही लोक निर्माण विभाग को सड़क के बंद होने की सूचना दे दी थी। मगर सड़क साफ करने के लिए जेसीबी मशीन लगभग 10 बजे पहुंची।

इस दौरान कई लोग खड़ी चढ़ाई चढ़कर सात किलोमीटर का पैदल सफर तय करके हरिपुरधार पहुंचे। सड़क खोलने में हुई देरी को लेकर सवारियों में विभाग के प्रति भारी रोष देखने को मिला। एसडीओ पीडब्ल्यूडी हरिपुरधार दलीप चौहान ने बताया कि यह सड़क रात को बंद हो गई थी। सड़क बंद होने की सूचना भी सुबह सात बजे से पहले मिल गई थी। मगर जेसीबी मशीन का टायर पंक्चर हो गया था, इसलिए मशीन देरी से साइट पर पहुंची। (एचडीएम)