नशा करके रेहड़ी लगाई, तो रद्द होगा लाइसेंस

By: Jul 23rd, 2021 12:45 am

हमीरपुर रेहड़ी यूनियन ने लिया फैसला, नगर परिषद को सख्ती करने को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
कभी तपती धूप, कभी कड़ाके की ठंड तो कभी भरी बरसात में रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले हमीरपुर रेहड़ी-फड़ी यूनियन के सदस्यों ने नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है। यूनियन के सदस्यों ने स्वेच्छा से एकमत होकर यह घोषणा की है कि उनकी यूनियन का कोई भी सदस्य यदि शराब पीकर कारोबार करता हुआ पाया गया तो न केवल उसे यूनियन से बाहर किया जाएगा, बल्कि उसका लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा। उसका लाइसेंस सस्पेंड कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी जगह रेहड़ी लगाने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिससे वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर सके। कोरोना काल में यूनियन की ओर से लिए गए इस फैसले को न केवल शहर के लोग बल्कि नगर परिषद व जिला प्रशासन ने भी सराहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हमीरपुर रेहड़ी यूनियन न केवल प्रदेश की बल्कि देश की पहली ऐसी यूनियन होगी जिसने अपने स्तर पर अपने ही गलत लोगों के खिलाफ ऐसी मुहिम छेडऩे का निर्णय लिया है।

बता दें कि रेहड़ी- फड़ी यूनियन में कुछ ऐसे भी रेहड़ी धारक है जिन्हें शराब की लत है। यही आदत इनके परिवार को भी प्रभावित कर रही है। कुछेक रेहड़ी धारक ऐसे हैं जो दिन के समय ही शराब का सेवन कर रहे हैं। दिन में जितनी कमाई करते हैं शाम को सारी दारू में उड़ा देते हैं। इनका दुखी परिवार अपनी समस्या को लेकर यूनियन के अन्य सदस्यों के पास शिकायत लेकर पहुंचता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेहड़ी-फड़ी यूनियन ने फैसला लिया है कि जो भी रेहड़ी धारक दिन के समय शराब का सेवन कर व्यवसाय करता हुआ पाया गया उसके ऊपर कार्रवाई होगी। इसं सदर्भ में नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें मांग की गई है कि यदि शराब पीकर कोई रेहड़ी धारक कारोबार करता हुआ पाया जाता है तो नगर परिषद उसका लाइसेंस रद्द करे तथा वहां से उसकी रेहड़ी हटाकर किसी अन्य जरूरतमंद को वहां रेहड़ी धारक बनाया जाए। नगर परिषद की ऐसी कार्रवाई में रेहड़ी-फड़ी यूनियन हर दम साथ रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App