31 तक मांगें न मानीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

By: Jul 23rd, 2021 12:02 am

मोहाली, 22 जुलाई (नीलम ठाकुर)

पंजाब राज्य जिला (डीसी) कार्यालय कर्मचारी संघ के निमंत्रण पर, पूरे पंजाब में डीसी स्थापित किए गए हैं। कार्यालय, एसडीएम पेन ड्रॉप की हड़ताल से कार्यालय, तहसील व उपतहसील हड़ताल पर रहे। धरना 25 जुलाई तक चलेगा। इस बात का खुलासा करते हुए डीसी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह विर्क और महासचिव जोगिंदर कुमार नीरा ने कहा कि कार्यालय कर्मियों ने अपनी विभागीय व गैर वित्तीय मांगों के साथ-साथ छठे वेतन आयोग की संशोधित रिपोर्ट लागू करने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, स्टेनो कैडर की मांगों सहित आम मांगें दीं और अन्य आम मांगों के साथ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस महीने की 16 तारीख को विशाल विरोध रैली, विरोध मार्च और वित्त मंत्री, पंजाब के कार्यालय की घेराबंदी के बाद भी नहीं जाग पाई है। नेताओं ने कहा कि यदि नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब और कर्मचारियों के हितैषी हैं। यदि उनकी पार्टी 31 जुलाई तक कर्मचारियों की मांगों को सरकार द्वारा हल नहीं कराती है, तो कैप्टन सरकार और वित्त मंत्री को कर्मचारियों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App