दो पैसी टूटी भारतीय मुद्रा, 74.42 रुपए रही एक डालर की कीमत

मुंबई। बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज दो पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डालर 74.42 रुपए का मिला। भारतीय मुद्रा इससे पहले तीन दिन में 48 पैसे चढ़ी थी। पिछले कारोबारी दिवस यह छह पैसे की मजबूती के साथ 74.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपए पर सोमवार शुरू से ही दबाव रहा। यह तीन पैसे की गिरावट के साथ 74.43 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर यह 74.41 रुपए प्रति डालर और 74.52 रुपए प्रति डालर के सीमित दायरे में रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में दो पैसे टूटकर 74.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।