मथुरा में देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाएगा इंडियन ऑयल

By: Jul 24th, 2021 12:05 am

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बताया कि हाइड्रोजन अपने-आप में सबसे स्वच्छ ईंधन माना जाता है। हरित हाइड्रोजन ग्रीन हाइड्रोजन पानी विद्युतीय विघटन (इलेक्ट्रोलिसिस) कर प्राप्त किया जाता है और इसके उत्पादन के लिए भी हरित ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपनी मथुरा रिफाइनरी में हरित हाइड्रोजन का देश का पहला संयंत्र लगाएगी। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने बताया ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र के लिए बिजली की आपूर्ति कंपनी के राजस्थान स्थित पवन ऊर्जा संयंत्र से ग्रिड के जरिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि मथुरा को इस परियोजना के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यह ताज ट्रेपेजियम जोन के काफी करीब है। ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू होने के बाद मथुरा रिफाइनरी में तेल शोधन के लिए कार्बन उत्सर्जन करने वाले ईंधनों का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App