अमृतसर में नई ऊर्जा का संचार, डीएवी कालेज के फैकल्टी प्रोग्राम में बोले सीएमसीए के डायरेक्टर शिव राम

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

डीएवी कालेज के फैकल्टी प्रोग्राम में बोले सीएमसीए के डायरेक्टर शिव राम गौड

निजी संवाददाता — अमृतसर

डीएवी कालेज अमृतसर के फिजिक्स विभाग द्वारा सात दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिजिक्स में हो रहे नवीनतम बदलाव और प्रगति पर जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम के प्रथम दिन के सत्र को डीएवी सीएमसीए नई दिल्ली के डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव राम गौड ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम अध्यापकों, छात्रों और शोधकर्ताओं में एक नई सफुर्ति और ऊर्जा का संचार करते हैं। कोरोना काल में इस तरह के विकास कार्यक्रमों की मांग और महत्त्वता दोनों ही बढ़ गई है।

ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम बेहद आवश्यक हो गए हैं। प्रिंसीपल डा. राजेश कुमार ने इस आयोजन को एक सफल आयोजन बताया और विज्ञान को सरल और दिलचस्प बनाने पर भी जोर दिया। आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर के डा. संजय ढोबले ने नैनो टेक्नोलॉजी विषय पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि नैनो तकनीक का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है। गुरु नानक विश्विद्यालय की डा. बिंदिया अरोड़ा ने लेटएक्स भाषा के बारे में जानकारी मुहाया करवाई। उन्होंने बताया कि यह एक पप्रोग्रामिंग भाषा है, जिसमें रिसर्च पेपर बेहद सरलता से लिखें जा सकते हैं। डा. आरसी रमोला, डा. दविंदर शर्मा, डा. अमन महाजन, डा संतोष मुरलीधर और डा. अनिल गौर शेट्टी ने भौतिक शास्त्र में आ रही नवीनतम बदलावों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के विदाई दिवस पर टीआईएफआर मुंबई के डा. पारेश जोशी ने परमाणु डेटा विश्लेषण पर अपने विचार रखे। वाइस प्रिंसीपल प्रो. रजनीश पोपी ने इस फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम को फिजिक्स विभाग के एक बढिय़ा उपलिब्ध बताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App