नौकरी तो दूर, सम्मान भी नहीं मिला, दामन ने कमाया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम, सरकार ने नहीं दिया कोई लाभ

By: Jul 19th, 2021 12:06 am

दामन जम्बाल ने कमाया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम, पर सरकार ने नहीं दिया कोई लाभ

नगर संवाददाता-धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले हिमाचल के स्टार जिला कांगड़ा के बैजनाथ से संबंध रखने वाले दामन जम्बाल की राज्य में पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन स्पेल से इंटरनेशनल कोच लाइसेंस प्राप्त करने वाले दामन जम्बाल को हिमाचल प्रदेश में नौकरी तो दूर सम्मान तक नहीं मिल पाया है। इंटरनेशनल कराटे लाइसेंस वाले पहले यंगस्ट हिमाचल के खिलाड़ी को अब तक कोई नौकरी व सम्मान न मिलने से बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बड़ी बात यह है कि अब भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल से हैं, लेकिन यहीं पर खिलाडिय़ों व खेलों का दम घुटता हुआ नज़र आ रहा है। दामन जम्बाल ने भी आरोप लगाया है कि काफी समय बीत जाने पर भी हिमाचल सरकार व खेल मंत्री द्वारा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला है, और न ही उन्हें सम्मानित किया गया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने यह लाइसेंस 24 साल की उम्र में हासिल कर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मेरे कुछ सीनियर इंस्ट्रक्टर्स जो कि अन्य राज्यों से है, और उन्होंने भी यही लाइसेंस कुछ वर्ष पूर्व प्राप्त किया था और उनको राज्य सरकारों द्वारा सरकारी नौकरी और अन्य व्यक्तिगत लाभ से सम्मानित किया गया था, पर हिमाचल में मुझे उसका कोई सम्मान नहीं मिला और नौकरी के लिए खेल विभाग और सरकारी कार्यालयों के दफ्तरों के चक्र काट रहे हैं। उधर, जिला खेल अधिकारी एमपी गुलेरिया ने बताया कि दामन जम्बाल का केस दस्तावेजों सहित प्रदेश के खेल एवं युवा सेवाएं विभाग मुख्यालय शिमला भेज दिया गया है, तथा आगामी कार्रवाई शिमला से होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App