रेल से जुड़ेगा करनाल-यमुनानगर, हरियाणा सरकार ने नई रेल लाइन परियोजना को दी मंजूरी

By: Jul 23rd, 2021 12:06 am

हरियाणा सरकार ने नई रेल लाइन परियोजना को दी मंजूरी, चार साल में पूरा होगा काम

चंडीगढ़, 22 जुलाई (ब्यूरो)

हरियाणा सरकार ने करनाल- यमुनानगर नई रेल लाइन परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। यह परियोजना इन दो महत्त्वपूर्ण शहरों के बीच सीधे एवं त्वरित रेल संपर्क के लिए क्षेत्र के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी करेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सितंबर, 2019 में प्रेषित मसौदा रिपोर्ट में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए सभी सुझावों को शामिल करने के उपरांत हरियाणा सरकार ने 20 जुलाई, 2021 को परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्रीय रेल मंत्री के साथ हुई विभिन्न बैठकों में राज्य सरकार ने रेल मंत्रालय के साथ इस परियोजना के संबंध में विस्तृत बातचीत करते हुए इसे आगे बढ़ाया है।

हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम (एचआरआईडीसी) रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार के एक संयुक्त उद्यम ने 883.78 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत की इस डीपीआर को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना लगभग चार वर्ष की अवधि में क्रियान्वित होगी। प्रस्तावित करनाल-यमुनानगर नई रेल लाइन दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर मौजूदा करनाल रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन पर मौजूदा जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि करनाल, पानीपत और मध्य हरियाणा के अन्य हिस्सों को सीधा संपर्क प्रदान करते हुए यह नई लाइन पूर्वी डीएफसी के लिए एक फीडर मार्ग के रूप में कार्य करेगी, जिसमें कलानौर स्टेशन (यमुनानगर के साथ) पर रेलवे के साथ इंटरचेंज प्वाइंट होगा। उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी के रास्ते करनाल से यमुनानगर तक मौजूदा रेल मार्ग से दूरी 121 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि करनाल और यमुनानगर के बीच सड़क मार्ग से दूरी 67 किलोमीटर है। इस प्रकार 64.6 किलोमीटर लंबी यह प्रस्तावित नई रेलवे लाइन, इन दोनों शहरों के बीच सबसे छोटा लिंक प्रदान करेगी और यात्रियों के साथ-साथ माल ढुलाई के लिए यात्रा के समय को बहुत कम कर देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App