चीन की जश्न में लेफ्ट-डीएमके नेता, एलएसी पर जारी तनाव के बीच समारोह में हुए शामिल

By: Jul 30th, 2021 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने के मौके पर लेफ्ट और डीएमके के कुछ सांसदों ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ये लोग दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास में पहुंचे थे, जहां चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जो लोग पहुंचे थे, उनमें सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी राजा, लोकसभा सांसद डा. एस. सेंथिलकुमार भी शामिल थे। इसके अलावा ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जी. देवराजन पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम के दौरान चीनी राजदूत ने भारत-चीन रिश्तों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने गलवान घाटी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने तमाम मौकों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए भारत और चीन के संबंध बहुत मायने रखते हैं। हमें अपने द्विपक्षीय रिश्तों को अधिक तर्कपूर्ण और लंबे समय के हिसाब से लेकर चलना होगा। सुन वीडांग ने कहा कि भारत और चीन दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं, बल्कि हम पार्टनर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे की सफलता का पर्याय बनना चाहिए, न कि रास्ते की बाधा। हमें एक -दूसरे की रणनीति को सही नजरिए से देखने की जरूरत है। इसी तरह से क्षेत्रीय संप्रभुता और आंतरिक मामलों में भी आपसी समझदारी दिखाने की जरूरत है। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के 100वें साल को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राजदूत सुन वीडांग ने अमरीका पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चीन को समझने के लिए आपको उसे तार्किक और वास्तविक रूप से देखना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App