एलआईसी का आरोग्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच

By: Jul 20th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

भारतीय जीवन बीमा निगम ने आरोग्य रक्षक नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया है। इस बीमा योजना की शुरुआत हो गई है। यह प्लान नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान की खास बात यह है कि अगर कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है, तो उस पर यह निश्चित लाभ देती है। साथ ही मेडिकल एमर्जेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो उस कठिन समय में परिवारों वालों को इससे वित्तीय मदद भी मिलती है। कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत अपना खुद का या परिवार में पत्नी बच्चे, माता, पिता सभी का बीमा करवा सकता है।

इस योजना के तहत प्रधान बीमित व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु और बच्चे की उम्र 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है। गार्जियन के लिए इसका कवर पीरियड 80 वर्ष की आयु तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक के लिए है। पॉलिसी चुनने के लिए फ्लेक्सिबल लिमिट है। इसमें आसान और सुविधाजनक प्रीमियम पेमेंट का विकल्प है। अस्पताल में भर्ती होने या सर्जरी आदि के मामले में वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन है। इसमें एंबुलेंस लाभ भी शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App