दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक पक्का, प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे सौरभ चौधरी

By: Jul 24th, 2021 11:53 am

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत का मेडल पक्का हो गया है। दस मीटर एयर पिस्ट इवेंट के फाइनल में सौरभ चौधरी ने जगह बना ली है। सौरभ चौधरी ने 586 का स्कोर हासिल किया है। हालांकि अभिषेक वर्मा फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। हालांकि ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरूआत शनिवार को खराब रही।

पदक दावेदार मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। पहली बार ओलंपिक में खेल रही दुनिया की नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं।

हर निशानेबाज को दस दस शॉट की छह सीरिज खेलनी थी। टॉप आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया। कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमरीका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App