प्रोत्साहन की जरूरत

By: Jul 24th, 2021 12:05 am

1951 में पहले एशियाई खेलों में भारत ने 51 पदक जीते और दूसरे स्थान पर रहा। 1982 में 9वें एशियाई खेलों में भारत ने 57 पदक जीते व 5वें स्थान पर रहा। लेकिन देश को उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन इस बार के ओलंपिक में भी करेंगे। ओलंपिक और अन्य खेलों में हमारे देश के खिलाड़ी मेहनत करके अपने-अपने खेल में मैडल जीतते हैं। परंतु अगर हमारे देश की राज्य और केंद्र सरकार सभी खेलों के खिलाडि़यों की तरफ ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें और देश के विभिन्न स्थानों से ऐसे खिलाडि़यों को चुनने का अभियान चलाएं जो विभिन्न खेलों में रुचि रखते हैं और उसमें माहिर हैं तो आने वाले ओलंपिक और अन्य विश्व स्तरीय खेलों में हमारे देश का और भी बेहतर प्रदर्शन हो सकता है। बहरहाल, भारतीय टीम को शुभकामनाएं।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App