बारिश से जल शक्ति विभाग के बहे एक करोड़

By: Jul 23rd, 2021 12:47 am

नालागढ़ उपमंडल में बरसात में एक दर्जन पेयजल योजनाएं प्रभावित, पानी को लोग परेशान

आरुणि पाठक-नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत जलशक्ति विभाग को इस बार की बरसात में अभी तक एक करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि अभी बरसात का दौर जारी है, जिससे नुकसान का आंकड़ा और बढऩे की संभावना है। अब तक जल शक्ति विभाग नालागढ़ डिवीजन के तहत हुए नुकसान के तहत एक दर्जन पेयजल योजनाओं को नुकसान उठाना पड़ा है। बरसात से जल शक्ति विभाग विभाग की पेयजल योजनाओं को प्रोटेक्शन वाल, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, लैंड स्लाइड से आया मलबा, राइजिंग मेन, बूस्टर इंटेक आदि से नुकसान झेलना पड़ा है। जलशक्ति विभाग नालागढ़ ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जानकारी के अनुसार इस बार की मानसून में अभी तक आईपीएच नालागढ़ डिवीजन को लाखों रुपए की चपत लग चुकी है। मानसून की बारिश में जल शक्ति विभाग नालागढ़ डिवीजन को अब तक करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पेयजल योजना बालदू खड्ड, पोडा दिग्गल, साई, भियुंखरी, मलोन, केंदू की धार, आंजी, मनेशी, अबरनी, गोयला पन्नर, अंब पानी मेहदूद को पंहुचा है। बता दें कि जल शक्ति विभाग नालागढ़ डिवीजन के तहत शहरी क्षेत्र में मौजूदा समय में नालागढ़ शहर करीब 2000, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 7000 पानी के कनेक्शन है।

इसके अलावा 70 कनेक्शन कार्मशियल है। बद्दी में शहरी क्षेत्र में 515, ग्रामीण क्षेत्रों में 5214, जबकि 12 कनेक्शन कार्मशियल है। रामशहर सब-डिवीजन में घरेलू 4820 व एक कार्मशियल कनेक्शन शामिल है। ट्यूबवेल सब-डिवीजन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1350 घरेलू पानी के कनेक्शन है, जबकि एक कार्मशियल कनेक्शन शामिल है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति जल शक्ति विभाग ही कर रहा है।जल शक्ति विभाग नालागढ़ मंडल के तहत 158 पेयजल योजनाओं व 150 सिंचाई योजनाओं के तहत लोगों को पेयजल व सिंचाई का पानी देता है। इन्हीं योजनाओं में से एक दर्जन पेयजल की योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। जल शक्ति विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन पुनीत शर्मा ने कहा कि मानसून की बारिश में जल शक्ति विभाग नालागढ़ डिवीजन को अब तक एक दर्जन पेयजल योजनाओं को एक करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है और नुकसान का आंकलन लगाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है, वहीं क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजनाओं को रिस्टोर करने का कार्य प्रगति पर किया जा रहा है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App