पीस मील वर्कर्ज ने किया प्रदर्शन

मांगें नहीं मानीं तो 3 अगस्त को करेंगे निगम के मुख्य निदेशक के कार्यालय का घेराव

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
शनिवार को जिला मंडी में हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डीपो के पीस मील वर्करों ने वर्कशॉप में गेट मीटिंग के बाद अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीस मील यूनियन के जिला प्रधान रजत रावत ने बताया कि गत दिन पहले मंडी जिला में पीस मिल कर्मचारियों की राज स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि पीस मील वर्कर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि पीस मील वर्करों को 9 साल कार्य करते हुए हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया गया है। पीस मील वर्करों को पुरानी पॉलिसी के तहत 6 साल के बाद नियमित किया जाए।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप की दयनीय हालत में जल्द सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीस मील वर्करों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो 3 अगस्त को विधानसभा के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के मुख्य निर्देशक के कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम विभाग शिमला की होगी।