अमृतसर में पौधारोपण मुहिम का आगाज, श्रीगुरु तेग बहादुर कालेज वूमन-एसबीआई ने संयुक्त तौर पर रोपा पौधा

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

श्रीगुरु तेग बहादुर कालेज वूमन-एसबीआई ने संयुक्त तौर पर रोपा पौधा

निजी संवाददाता — अमृतसर

श्रीगुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमन ने बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुखर्जी मार्ग ब्रांच अमृतसर के सहयोग से मिल कर पौधारोपण मुहिम का आगाज किया। कालेज प्रिंसीपल नानक सिंह ने कहा कि कालेज में हर साल खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत पौधारोपण मुहिम का आगाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए जल प्रदूषण, आवाज प्रदूषण व वायु प्रदूषण की रोक संबंधी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त बैंक मैनेजमेंट ने इस अवसर पर बहुत सारे पौधों व गमलों का प्रबंध क रके इस पौधारोपण मुहिम में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान पाया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अब समय आ गया है कि हम सारे अपने वातावरण की समस्याओं की ओर ध्यान दें। अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए इसको बचा कर रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि इस धरती पर पौधों के बिना किसी का भी जीवन संभव नहीं है। इस अवसर पर पौधारोपण मुहिम के आगाज के समय बैंक के चीफ मैनेजर सुनील कुमार ने अपने संबोधन में प्रत्येक को पौधा लगाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वातावरण को बचाना व हरियाली लाने के लिए प्रत्येक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल नानक सिंह ने बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मैनेजर कमल अग्रवाल, ब्रांच मैनेजर नरिंदर सिंह व सहायक मैनेजर नितिन भनोट के अलावा स्टाफ मौजूद था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App