राष्ट्रपति गनी बोले, शांति के इरादे में नहीं तालिबान, बड़ी जंग की ओर बढ़ रहा अफगानिस्तान

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

एजेंसियां — काबुल

तालिबान और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों के हमले झेल रहे अफगानिस्तान में हालात जल्दी संभलते नहीं दिख रहे हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को ईद के मौके पर दिए अपने भाषण में कुछ ऐसा ही संकेत दिया। अशरफ गनी ने ईद से एक दिन पहले राष्ट्रपति भवन के पास तीन राकेट दागे जाने की आलोचना करते हुए कहा कि तालिबान शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनने के मूड में नहीं है।

अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान की हरकतें बताती हैं कि शांति प्रक्रिया में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने कई चीजें साफ कर दी हैं। अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान ने कई चीजों को स्पष्ट किया है। अब्दुल्ला ने कुछ समय पहले ही मुझे बताया है कि तालिबान की इच्छा शांति की नहीं है। हमने एक डेलिगेशन भेजा था और कहा था कि हमारी इच्छा शांति व्यवस्था कायम करने की है और हम इसके लिए कुछ भी कुर्बानी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। ऐसे में हमें उनके इस फैसले के आधार पर ही आगे की तैयारी करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App