युवाओं से वादा, विधायकों के बच्चों को बांटी नौकरियां, शिअद के वरिष्ठ नेता डा. दलजीत चीमा ने घेरी कांग्रेस सरकार

By: Jul 23rd, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 22 जुलाई (ब्यूरो)

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार की मौजूदा स्थिति तरस योग्य है, जिसमें कांग्रेस ने खींचतान के बाद अपना अध्यक्ष बदला है। हालांकि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, लेकिन इन सब के पीछे बहुत कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है। चीमा ने कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वोट हासिल करने के लिए ही मैनिफेस्टो हासिल किया था। कांग्रेस हाईकमान ने यह माना है कि राज्य में पार्टी और सरकार ने अच्छा काम नहीं किया इसलिए 18 नुक्ते पूरे करने के लिए कहा है। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू की जिम्मेदारी बनती है क्योंकि अब वह पार्टी के पंजाब प्रधान चुने गए हैं और इससे पहले ढाई साल तक मंत्री भी रहे हैं। ऐसे में उनका बड़ा रोल बनता है क्योंकि शुरुआती दौर में सरकार में हुए बुरे काम में हिस्सेदार रहे हैं। अगर कैप्टन अमरेंदर सरकार की बुरी परफॉर्मेंस के लिए दोषी हैं तो सिद्धू क्यों नहीं। पहले गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर पंजाब की जनता से धोखा किया गया, तो अब चेहरा बदल कर कवरअप करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब के युवाओं के साथ नौकरी घर-घर देने का धोखा हुआ, जबकि विधायकों के बच्चों को नौकरी ऑफर की गई। ड्रग्स को लेकर पंजाब में बदतर हालात हैं। नशा खत्म करने की शपथ को भी पूरा नहीं किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App