चितकारा को ग्रीन चैंपियन की मान्यता, नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन ने सौंपा पुरस्कार

By: Jul 30th, 2021 12:03 am

चंडीगढ़, 29 जुलाई (ब्यूरो)

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन  महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पटियाला जिले के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी पटियाला को ड्रिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन के रूप में मान्यता दी है।  यह पुरस्कार  यहां पटियाला के डिप्टी कमिश्नर  कुमार अमित की उपस्थिति में चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ मधु चितकारा को प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार उन कॉलेजों को दिया जाता है जिन्होंने अपने परिसरों को साफ और स्वच्छ रखने और स्वच्छ भारत् की दिशा में प्रगति करने में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं। पुरस्कार के लिए जांच पड़ताल के दौरान के यह पाया गया कि चितकारा यूनिवर्सिटी ने सफलतापूर्वक स्वच्छता एक्शन प्लान कमेटी का गठन किया है और  स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन और हरियाली प्रबंधन के क्षेत्रों में सर्वोत्तम परंपरा  को अपनाया और कार्यान्वित किया। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के मौके पर  चितकारा यूनिवर्सिटी की  प्रो चांसलर डॉ मधु चितकारा ने कहा कि तकनीकी और शैक्षिक उन्नति के साथ चितकारा यूनिवर्सिटी पर्यावरण के महत्त्व को स्वीकार करती है और सर्वोत्तम परंपराओं लागू करने के लिए पूरी तरह से कठोर प्रयास कर रही है। यह पुरस्कार सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास के लिए यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने इस सम्मान के लिए सभी छात्रों और स्टाफ  सदस्यों को बधाई दी। भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने साफ सुथरे व स्वच्छ कैंपस को तैयार करने के लिए   उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच में स्वच्छ परिसरों को बनाए रखने के लिए एक प्रतियोगिता को शुरू किया है  ताकि छात्रों के अध्ययन के लिए एक स्वच्छ वातावरण बनाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App