चयन आयोग के रिटन एग्जाम का रिजल्ट आउट, असिस्टेंट केमिस्ट का परिणाम भी घोषित

By: Jul 11th, 2021 12:05 am

जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की लिखित परीक्षा में चार पास

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (पोस्ट कोड 802) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद के लिए 1803 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1410 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। 31 जनवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 674 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 736 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 674 अभ्यर्थियों में से चार ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 802000068, 802000247, 802001056 और 802001199 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 25 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे से प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।

असिस्टेंट केमिस्ट का परिणाम घोषित

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने असिस्टेंट केमिस्ट (पोस्ट कोड 871) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 31 जनवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 379 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1148 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा में 379 अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 871000532, 871000967, 871001269 और 871001341 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 25 अगस्त को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी।

लेबर इंस्पेक्टर का फाइनल रिजल्ट जारी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लेबर इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 805) का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। तीन जनवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 3526 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 4179 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। 25 जून, 2021 को चार अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। इनमें से रोल नंबर 805005498 पुष्पेंद्र कुमार को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App