बस स्टैंड से शिफ्ट होगा आरएम आफिस-वर्कशॉप

बैजनाथ में बोले एमडी संदीप कुमार; कहा, हड़ताल छोड़ काम पर लौटें कर्मचारी

कार्यालय संवाददाता—बैजनाथ
हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी संदीप कुमार ने बैजनाथ के नए बस अड्डे के निर्माण बारे कहा कि सभी पुराने भवनों को अनसेफ घोषित किया जा चुका है। अब आरएम ऑफिस को शिफ्ट करने व वर्कशॉप को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जैसे ही ये शिफ्ट किए जाते हैं उसके बाद उन बिल्डिंगों को उखाडऩे का काम शुरू किया जाएगा। एमडी संदीप कुमार ने निगम के कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने निगम के सभी कर्मचारियों, ट्रेड यूनियनों से कहा है कि वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें। सब बातें बैठ कर भी सुलझाई जा सकती हैं। बैजनाथ में उन्होंने कहा कि इस अकारण की गई हड़ताल से एक तरफ निगम को घाटा तो उठाना पड़ा, ऊपर से लोगों को जो परेशानी हुई वह अलग।

उन्होंने कहा कि शनिवार की हड़ताल मात्र एक अधिकारी के बदलने पर की गई। किसी अधिकारी की ट्रांसफर होना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। उस अधिकारी को काफी साल हो गए थे। उनके स्थान पर जिन को लगाया गया वह अभी क्षेत्रीय प्रबंधक बने हैं साथ में बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर किसी ने भी मुझ से या फिर मंत्री महोदय से कोई बात चीत नही की है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ट्रेड यूनियनों द्वारा कुछ और भी मुद्दे उठाए हैं। सभी का हल किया जाएगा। इसी विषय को लेकर शनिवार को धर्मशाला में ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मिलाप चंद एवं भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष प्यार चंद उनसे मिले व अपनी बात रखी। संदीप कुमार ने कहा कि इन नेताओं से भी उन्होंने यही कहा कि हर बात बैठकर हल की जा सकती है। वह जब चाहे किसी भी स्थान पर बैठकर उनसे वार्ता कर सकते हैं।