पुलिया के निर्माण को दिए 1.25 लाख रुपए

कार्यालय संवाददाता-बिलासुपर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने ग्राम जामली में सदाराम के घर के पास और बदरिया राम के घर के पास पुलिया निर्माण के लिए 1.25 लाख रुपए दिए। इसके अलावा उन्होंने जमणपाणी ग्राम पंचायत कचौली के सड़क निर्माण के लिए दो लाख की राशि स्वीकृत की। रामलाल ठाकुर ने रोड जमण ग्राम पंचायत के खेड़ी गांव में पूर्व उपप्रधान के द्वारा गुरमेल सिंह के द्वारा बनाए गए एक मैरिज पैलेस का उद्घाटन किया।

इस मौके पर वहां पर दिव्यविभूति बाबा भूरी वाले भी विशेष रूप से आशीर्वाद देने के लिए आए थे। इस मौके पर रामलाल ठाकुर ने कहा कि नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से हमेशा नई पृष्ठभूमि गढ़ता आया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान इस विधानसभा क्षेत्र में होना और शक्तिपीठ नयनादेवी का होना एक बड़ी बात है ऐसे में भविष्य की राजनीति में भी इस क्षेत्र की भूमिका विशेष रहेगी। इस मौके पर नयनादेवी नगर परिषद की अध्यक्ष मुकेश कुमारी और जिला पार्षद पूजा रानी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।